Shopclues Online Complaint Process [ शिकायत दर्ज करें ]
हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और आपके साथ भी कभी फ्रॉड हुआ है या आपको भी गलत Product रिसीव हुआ है तो आप किस प्रकार से उसकी शिकायत कर पाएंगे और किस प्रकार से उसका रिफंड प्राप्त कर पाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं जिससे कि आप भविष्य में किसी भी धोखे और फ्रॉड का शिकार ना हो पाए और आपका पैसा आपको मिल पाए |
Shopclues से खरीदारी करते समय आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं और आपको भी नकली या फर्जी Product भेजा जा सकता है जिससे कि आपको भी नुकसान हो सकता है क्योंकि आजकल लोगों के साथ फ्रॉड और फर्जी के काफी तेजी से बढ़ गया है आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि वह सभी प्रकार के वस्तुओं को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं और मैं कहीं बाहर नहीं जाना चाहते इसी के चलते ऑनलाइन मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में लोग Shopclues जैसी वेबसाइटों पर ज्यादा शॉपिंग करते हैं और ज्यादा खरीददारी करते हैं इसी के चलते अगर आप से कभी ऐसा होता है या आपके पास कोई फ्रॉड या नकली Product आ जाता है तो आप उसे कैसे रिफंड करवाएंगे उसकी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं |
ऑनलाइन शिकायत करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें
- जब भी आप ( Shopclues से ऑनलाइन Product खरीदे ) और जब भी आप Product को खोलें तो उसकी पूरी जानकारी रखें कि यह किस शहर से आपके पास आ रहा है और क्या वह सेलर वेरीफाइड है या नहीं है अगर वेरीफाइड नहीं है तो आप उससे डर से नहीं खरीदें |
- Shopclues से ऑनलाइन खरीददारी करते समय यह ध्यान रखें कि जो सेलर आपको Product सेल कर रहा है उसकी रेटिंग कैसी है और साथ में लोगों ने उस पर क्या रिव्यू दिए हैं उन्हें एक बार जरूर पढ़ लें अगर रिव्यू अच्छे नहीं है तो आप उससे ल से उस Product को कभी ना खरीदें |
- प्रोडक्ट डिलीवरी होते समय जब कोरियर बॉय आपको Product देता है तो उसके सामने ही Product को खोलने की कोशिश करें या फिर आप जब भी Product को खोले तो उसका एक वीडियो अवश्य बनाएं जिससे कि अगर कभी फ्रॉड होता है तो वह वीडियो आप के काम आ सके और आप उसे एक प्रूफ के तौर पर कंपनी को भेज सकें
यह भी पढ़ें : सरकार की सभी योजनाएं देखने के लिए यहां क्लिक करें
Shopclues Fake Product Online Complaint
अगर आपके पास भी कभी Shopclues से Fake Product आ जाता है तो आपको “Shopclues Fake Product Online Complaint”कैसे करनी है और अपना पैसा कैसे रिफंड लेना है उसकी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कृपया जानकारी ध्यान से पढ़ें
- अगर आपके पास भी कोई नकली या Fake Product आ जाता है तो सबसे पहले हम आज ऑन के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें जो कि आपको यहां पर दिया जा रहा है (0124 441 4888)
- Shopclues पर कॉल करने के बाद सबसे पहले वहां पर अपनी पूरी जानकारी बताएं कि आपके साथ क्या फ्रॉड हुआ है और आपको कैसा Fake Product रिसीव हुआ है और उसके बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज करने को कहें |
- सफलतापूर्वक अपनी कंप्लेंट दर्ज कराने के बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से कंप्लेंट नंबर लेना ना भूलें क्योंकि अगर आप कंप्लेंट नंबर नहीं लेते हैं और जब भी आप फिर से कभी अपनी शिकायत की स्थिति जानने के लिए कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करते हैं तो आपकी कॉल किसी दूसरे कस्टमर के पास पहुंच जाती है जिसको आप को फिर से अपनी पूरी कहानी सुनानी होती है और जिसमें काफी ज्यादा टाइम लगता है इसलिए आप कंप्लेंट नंबर नोट करके रखें और जब भी कभी कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करें तो उसे अपना कंप्लेंट नंबर बता दें जिससे कि आपकी कंप्लेंट की स्थिति का पता चल सके और आपकी प्रोसेस जल्दी हो सके |
- अगर कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है और आपका पैसा आपको रिफंड नहीं हो पा रहा है तो आप सीधे Shopclues कंपनी को ईमेल कर सकते हैं और जिस में आप पूरी जानकारी Shopclues को बता सकते हैं कि आपके साथ कैसा हुआ है और आपका पैसा रिफंड नहीं हो रहा है कांटेक्ट करने की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपको नीचे दी जा रही है जहां पर आप सीधे Shopclues से संपर्क कर पाएंगे |
How to Online Fake Product complaint in Shopclues
Shopclues Customer Care Contact Number : (0124 441 4888)
Headquarters & Registered OfficeClues Network Pvt. Ltd.Building No. 112,Sector – 44,Gurgaon, 122001, Haryana, India
Shopclues कस्टमर केयर में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप ऑनलाइन चैट सपोर्ट या फिर कस्टमर केयर से फोन रिक्वेस्ट करके भी कर सकते हैं इसका लिंक आपको सीधे यहां पर दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करके आप चैट के माध्यम से या कॉल रिसीव करवा कर भी शिकायत दर्ज करें